Categories
recent-event

गन्ने का रेट 362 रुपए प्रति क्विंटल

हरियाणा सरकार ने प्रति क्विंटल 12 रुपए का इजाफा करके गन्ने का रेट 362 रुपए प्रति क्विंटल कर दिया है जो की हाल ही में बढ़े पंजाब के गन्ने की कीमत से ज़्यादा है || यही नहीं, हरियाणा के बिजली, जेल एवं अक्षय ऊर्जा मंत्री रणजीत सिंह ने इसे पूरे देश में सर्वाधिक बताया है। MSP की वृद्धि कर, हरियाणा सरकार ने किसानो को बेहद हितकारी तौफा दिया है ||

शुगरकेन कंट्रोल बोर्ड के सदस्य डॉ. जसविंद्र खैहरा ने भी हरियाणा सरकार की प्रशंसा कर कहा कि बहुमत सरकार ने गन्ने का रेट बढ़ाकर किसानों को राहत दी है और उन्हें इसका भरपूर मात्र में फ़ायदा होगा | उन्होंने ये भी कहा कि सरकार किसानों के लिए एक के बाद एक अहम् और लाभकारी फैसले ले रही है। पंजाब राज्य से भी ज्यादा गन्ने का रेट कर, हरियाणा ने किसानों की काफी सहायता की है। प्रदेश में अब किसी खाद विक्रेता ने किसानों को खाद के साथ कीटनाशक दवा लेने के लिए ज़ोर डाला तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *