Categories
recent-event

चौधरी देवी लाल जी की 108वीं जयंती

जननायक देवी लाल भारत के भूतपूर्व उप-प्रधानमंत्री, हरियाणा के भूतपूर्व मुख्यमंत्री, युगपुरुष, किसान कमेरों के मसीहा, हरियाणा निर्माता, आदर्शवादी जनप्रिय नेता और हम सब के प्रेरणास्रोत हैं |
जननायक चौधरी देवी लाल जी की 108वीं जयंती हर साल की तरह इस साल भी धूम धाम से मनाई गयी |

25 सितंबर के इस शुभ दिन पर नूंह जिले के गांव हिलालपुर में ताऊ की हरियाणा में सबसे ऊंची प्रतिमा का अनावरण भी हुआ|
यही नहीं, इस अवसर को और ख़ास बनाने के लिए हिसार में 24 सितम्बर को एक फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन भी हुआ |

ताऊ के जन्मदिवस पर आयोजित हुआ एक विशेष समारोह जिसमें प्रतिमा अनावरण के कार्यक्रम के साथ साथ पवित्र यज्ञ और जनसभा का आयोजन भी शामिल था | ये समारोह हिलालपुर गाओं के नुंह ज़िले में आयोजित हुआ था | कार्यक्रम की शुरुवात सुबह 10 बजे हवन के साथ हो गयी थी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *