Categories
Jjp

Developmental Policies in Haryana

Haryana Government has taken its first step towards making ‘Panchayat Land Lease Policy’. Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala gave vital instructions to the designated officers for the generative working of this new policy.
The main motive of the Haryana Government is to lead in the direction of making the Panchayats such financially empowered, that, it will help the industries thrive along with improving the incomes of the Panchayats.
Dushyant Chautala further headed a meeting consisting of senior officials of Development, Panchayat, Industries, and Commerce Department. In the meeting, he led the officeholders of several departments like Development and Panchayat; Industries and Commerce, to compose such a Panchayat Land Lease Policy so that leasing out panchayat land could forge significant earnings.
This obtained income derived by the new policy will successfully lead to the ultimate development in the village.
Further, if various industries are set up on Panchayati land in towns or villages, infinite employment opportunities will also be available for the local youth which would be a win-win situation.
The Deputy Chief Minister conveyed that through this new policy, the state government desires to facilitate advanced industrialization in Haryana. He further expressed that it is the ongoing efforts of the state government to set up industries on the bare and non-agricultural land in villages to emanate more and more employment for the youth, that too near them. The merit of this system is that, not only the industrialists will get the required workers easily, but also the most opted practice of migration towards bigger cities will also be stopped.

Categories
Jjp

Haryana as a Model State – Dushyant Chautala

The state government has taken numerous public welfare decisions in these two years of ruling, which have benefited the common man in various ways. The Deputy Chief Minister of Haryana, Dushyant Chautala vows to make Haryana, a model state, in terms of expansion and development.

Dushyant Chautala announced the same during his speech in the celebrations of his party’s third foundation day held in Jhajjar. Dealing with the public concerns, he was addressing the crowded gathering with all the new guidelines and decisions taken by the Haryana government for converting it into a model state.
The Deputy Chief Minister also informed the crowd that during the pandemic, 200 extra mandis were made to buy the crop produce of the farmers, and the whole bundles of grains of wheat were bought completely. Similarly, for the purchase of rice also, a double market was formed for the simplification of this process and easiness to the farmers.

While a grid of routes is being laid in the state, major work is being done on rural engineering for the development of rural and backward areas of the state.
And overall addressing the multitudes, Dushyant Chautala said that it is all because of the natives of the state that the Jannayak Janta Party is getting so much fondness and affection which motivates the party to work even harder to achieve the sworn goal of making Haryana a model state of our nation.

Categories
Jjp

Last Interview of the Year

Haryana Deputy Chief Minister Dushyant Chautala revealed in the interview conducted by The Fact News Service that his coalition government is comprehensively determined to deliver adequate facilities to the citizens of Haryana in a time-bound period. He informed the media that this is the resolution taken by his government on the occasion of Good Governance Day.
The state government will digitize all the existing and forthcoming government services in the coming year of 2022 so that the people of Haryana can enjoy the benefits of the services from home also.
The Deputy Chief Minister expressed that in today’s scenario, the large-scale industries are establishing their firms in the state and are enjoying the benefit of the relaxation of doing their business. Due to the incredible policies and approach of the state government, the employment opportunities have particularly increased in Haryana. Likewise, the coalition government has successfully launched Haryana Kaushal Rozgar Nigam, which is indeed a historic decision.
As promised by Jannayak Janta Party, now the youth of the state will get several opportunities related to government services directly through Haryana Kaushal Rozgar Nigam. The portal is launched in the context of providing necessary information related to employment in the state. Information like employment fairs, CET Haryana, career information, etc. can be obtained through this all-in-one portal.

Categories
Jjp

जन सरोकार दिवस

जननायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस के उत्सव को 9 दिसम्बर 2021 को पुरे जोश और उत्साह के साथ मनाया गया |
अपने तीसरे वर्षगांठ को ऐतिहासिक बनाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, बढ़रा एमएलए नैना सिंह चौटाला, हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, हरियाणा युवा प्रदेशाध्यक्ष निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला, और अन्य पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए |
इस रैली में ताऊ देवी लाल की नीतियों को सुनने से लेकर, पार्टी के 2024 के लक्ष्य को साधने के बारे में बात हुई |
प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने खुद बाइक चला के हज़ारों युवाओं के साथ जन सरोकार यात्रा की शुरुवात की | हज़ारों प्रदेशवासियों ने इसमें शामिल होकर अपने उत्साह का प्रदर्शन किया | पंडाल में पहुँचते ही उनका जेजेपी के नारों के साथ ज़ोरदार स्वागत हुआ |

सोशल मीडिया के माध्यम से इस रैली को सिर्फ हरियाणा में ही नही, दुनिया भर में पहुँचाया गया | सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम पर इस रैली का लाइव स्ट्रीम भी चलाया गया जिससे जो लोग किसी कारन रैली में शामिल नहीं हो पाए, उनको भी घर बैठे कार्यक्रम का आनंद मिल सके |1500 युवाओं को कार्यक्रम व्यवस्था को संभालने का ज़िम्मा दिया गया जिसमें झज्जर के गाँव दादरी में करीबन ५० एकड़ की ज़मीन पर जननायक जनता पार्टी के झंडे लगाने का काम मुख्य कामों में से एक था | पंडाल सजाने के लिए और वरिष्ठ नेताओं के स्वागत हेतु बैंगलोर और कोलकाता के पुष्पों का प्रबंध करना भी एक अहम कार्य था | कुछ कार्यकर्ताओं को ढोल नगाड़ों का प्रभंध करने का ज़िम्मा भी सौंपा गया |

कार्यक्रम की शुरुवात में इनसो और पार्टी के एहम कार्यकर्ता और नेताओं ने अपने भाव प्रकट किये | सभी ने दुष्यंत चौटाला जी के उप मुख्यमंत्री में से उप हटाने के लक्ष्य पे बात की और मौज़ूदा प्रदेशवासियों से आग्रह किया | ” जब तक हिंदुस्तान रहेगा, ताऊ तेरा नाम रहेगा” के नारे लगाते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का इस कदर स्वागत हुआ मानो लोग दुष्यंत चौटाला में ही जननायक चौधरी देवी लाल जी को देखते हों | साथ ही साथ डॉ अजय सिंह चौटाला को देख, लोगों का जोश और अधिक बढ़ गया | उनके कार्यक्रम में कदम रखते ही, ढोल नगाड़े व् नाच गाना शुरू हो गया |
तीन साल पुरे करने के उपलक्ष्य में मशहूर कलाकार यो यो हनी सिंह भी कार्यक्रम में शामिल हुए और पार्टी को इस अवसर की ढेर सारी शुभकामनाएं दी| हरियाणा और पुरे भारत की शान गीता फोगाट ने भी रैली में आ कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायी |
उसके बाद झज्जर ज़िले की समिति के ज़िला अध्यक्ष्य ने पगड़ी और शॉल पहना कर डॉ अजय सिंह चौटाला जी का आदर मान किया | जब दुष्यंत चौटाला स्टेज पर अपने विचार प्रस्तुत करने आये तब मानो लोगों के अंदर अलग ही जोश पैदा हो गया |
डॉ अजय सिंह चौटाला के स्टेज पे आने के समय मशहूर गायक फैजलपुरिया ने अपना गाना प्रस्तुत किया | उनके कहे हुए शब्दों पर ही जन सरोकार दिवस रैली का समापन हुआ |
इस समारोह को सफल बनाने के पीछे पार्टी के हर एक व्यक्ति की सक्रिय सांझेदारी और योगदान रहा जिससे आने वाले अनगिनत कार्यक्रम भी इसी तरह आयोजित किये जायेंगे |

Categories
Jjp

2 साल बेमिसाल

जननायक जनता पार्टी ने 2019 के हरियाणा विधानसभा में अपना पहला चुनाव लड़ा था | लोगों के अटूट प्यार और विश्वास की वजह से, पहले ही चुनाव में जजपा हरियाणा में सरकार बनाने में सफल रही| और आज पार्टी को अपने राज्य की सेवा करते हुए २ वर्ष पुरे हो गए हैं |

शुरुवात में ही जननायक जनता पार्टी ने अपने लोगों की ज़रूरतों को मद्दे नज़र रखते हुए कुछ अहम वादे किये |
2019 में सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडिया इकोनॉमी के अनुसार, हरियाणा में 28.7 प्रतिशत के साथ बेरोजगारी दर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर पर थी। और इसी मौजूदा बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए, जननायक जनता पार्टी ने प्रदेश में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया।
इसी के साथ पार्टी ने औरतों के हक् और बुज़ुर्गों के हित के लिए काम करने का लक्ष्य साधा |

हमने अक्सर देखा है की पार्टी सत्ता में आने के बाद अपने वादे या तो भूल जाती है या फिर उन्हें पूरा करने से चूक जाती है | परन्तु उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सत्ता में कदम रखते ही अपनी जनता के लिए काम करना शुरू कर दिया |

उन्होंने लगातार विधानसभा सत्र में 75% जॉब कोटा बिल पेश किया और इसपर जीत हासिल की |
चंद दिनों में ही उन्होंने महिलाओं की 50% भागीदारी सुनिश्चित करने वाला हरियाणा पंचायती राज विधेयक भी पास करवाया ||
और तो और जननायक चौधरी देवी लाल जी के सपने के अनुसार हरियाणा की पंचायतों में राइट – टू – रिकॉल का अधिकार दिलाने का लक्ष्य बनाया |
सवा साल में बुढ़ापा पेंशन स्कीम में 500 रुपए की बढ़ोतरी करने का श्रेय भी माननिय दुष्यंत चौटाला जी को जाता है |

जजपा के कार्यकाल को सबसे कठिन बनाने में कोरोना ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी | ऐसी परिस्थितियों में जननायक जनता पार्टी की ओर से 51 लाख रुपए की राशि और सभी पूर्व विधायकों ने एक माह की पेंशन को ‘मुख्यमंत्री कोरोना राहत कोष’ में दान कर दिया था |

एक देश – एक राशन कार्ड’ जैसी कई योजनाओं ने हरियाणा में जजपा के आने के बाद ही कदम रखा जो गरीब परिवारों के हित में काम करती हैं | गठबंधन सरकार ने पहले ही साल में व्यवस्था परिवर्तन की दिशा में काम कर उसमें ऐतिहासिक सुधार भी किए |

जननायक जनता पार्टी दिन रात जनता की सेवा में तत्पर रहती है और हरियाणा को और ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए अपार परिश्रम के साथ काम करती है |
आने वाले सालों में कई और वादों पर खरे उतरने का उद्देश्य, हमने साधा हुआ है |

Categories
recent-event

आयुष्मान भारत योजना

दुष्यंत चौटाला जो की हरियाणा के डिप्टी सीएम हैं वो राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग भी सँभालते हैं | उन्होंने 19 अक्टूबर को अधिकारियों की बैठक के बाद यह जानकारी दी की प्रदेश के नंबरदार और उनके परिवार को आयुष्मान भारत का मिलेगा लाभ | इसके अंतर्गत उन्हें हर साल 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज मिलेगा |
दुष्यंत सरकार इस योजना के तहत राज्य के नंबरदारों व उनके परिवार के सदस्यों को मुफ्त में आयुष्मान कार्ड बना कर देगी | यह कार्ड हरियाणा में कॉमन सर्विस सेंटर और इंपैनल्ड अस्पतालों में बनाए जाएंगे। योजना को सफल बनाने के लिए राज्य में कुल 612 अस्पताल हैं जिनमें से 436 निजी और 176 पब्लिक अस्पताल हैं|

Categories
recent-event

‘एक ब्लॉक, एक उत्पाद’ योजना : जल्द ही हरियाणा में

ग्रामीण क्षेत्रों में छोटे उद्योगों को प्रोत्साहित करने और बढ़ावा देने के लिए हरियाणा सरकार जल्द ही ‘एक ब्लॉक, एक उत्पाद‘ योजना शुरू करेगी। पिछले एक साल में एमएसएमई के तहत लागू की जा रही हरियाणा की ‘एक जिला, एक उत्पाद’ योजना पूरे देश में एक मॉडल के रूप में सामने आई है। हरियाणा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी ने ये भी बताया की केंद्र सरकार ने अपने बजट में भी इस योजना को अपनाया है | और तो और दुष्यंत सरकार राज्य के 137 जिलों में ‘वन ब्लॉक, वन प्रोडक्ट’ शुरू करने की योजना बना रही है, जिसमें क्लस्टर में ही कॉमन सर्विस, लैब टेस्टिंग, पैकेजिंग, ट्रांसपोर्टेशन, अकाउंटेंसी की व्यवस्था की जाएगी | उप मुख्यमंत्री ने बताया की उनका लक्ष्य है कि एमएसएमई सेक्टर को इस योजना में सम्मलित कर ग्रामीण प्रोडक्ट्स को विदेशों तक पहुँचाया जाए ||

Categories
recent-event

जेजेपी स्थापना दिवस 2021

जननायक जनता पार्टी अपना तीसरा स्थापना दिवस 9 दिसंबर को झज्जर में मनाएगी। यह अहम घोषणा जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष्य डॉ.अजय सिंह चौटाला ने पार्टी की राष्ट्रीय व प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में की | उन्होंने कहा की 9 दिसंबर, 2018 को चौधरी देवीलाल जी की विचारधारा पर चलते हुए हम सभी ने जींद की पावन धरती पर जेजेपी का गठन किया था और इस साल पार्टी के तीन वर्ष का सफर पूरा होने जा रहा है। यह घोषणा सभी पदाधिकारियों से सलाह-मशविरा करने के बाद ही की गयी | 45 हजार नये सक्रिय कार्यकर्ताओं को इस पुरे कार्यक्रम की ज़िम्मेदारी सौंपी गयी है | साथ ही साथ ये तय हुआ की 2022 में 10 लाख का लक्ष्य रख कर चलेगा सदस्यता अभियान | पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जेजेपी की नीतियों से अवगत करवाएगी और इसी तरह जेजेपी निरंतर मजबूती के साथ आगे बढ़ेगी ||

Categories
recent-event

हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

हरियाणा के माननिय उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला जी झज्जर जिले के नेहरू महाविद्यालय में पहुंचे और उनका स्वागत किया गया ।
उन्होंने झज्जर में ‘हरियाणा राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन’ सेवा केंद्र के तहत पंजीकृत एवं RSETI से प्रशिक्षित सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाओं को बायोमेट्रिक उपकरण और आई आई बी एफ प्रमाणपत्र वितरित किए।

यही नहीं उन्होंने महिलाओं द्वारा बनाई गयी वस्तुओं की स्टॉल का अवलोकन भी किया और अपने सोशल मीडिया पर अविव्यक्त किया की उन्हें उन स्टाल्स को देख कर आत्मनिर्भर भारत मिशन की सफलता की झलक दिख रही है ||

Categories
recent-event

“ग्रामीण अभियान”

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सितम्बर २९ को हरियाणा निवास में ‘स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2021‘ का शुभारंभ किया। उन्होंने पार्टी मेम्बर्स और अधिकारियों को आपस में विचार विमर्श कर गांवों को स्वच्छ रखने का संदेश देने के निर्देश दिए, ताकि हरियाणा भारत के सबसे बड़े स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल स्थान पर आ सके | उन्होंने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों से लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में शामिल होने का आह्वान किया| और तो और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक जिले में कम से कम एक गांव स्वच्छता की दृष्टि से ‘ODF – प्लस’ के फाइव स्टार स्तर का हो।